पठानकोट। हाल ही में आतंकी हमले का शिकार हुआ पठानकोट एयरबेस एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है। इस बार आतंकी यहां हवाई हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। जी हां इस बात के पुख्ता सुबूत भी पाए गए हैं कि पठानकोट एयरबेस हवाई हमले का शिकार बन सकता है। यही वजह है कि पठानकोट में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षा अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को आने वाले खतरे को लेकर आगाह कर रहे हैं।
एजेंसियों को भनक लगी है कि आतंकी पैराग्लाइडर्स के जरिए हमला बोल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ये पैराग्लाइडर्स राडार से भी नहीं पकड़े जा सकते।
एयर फोर्स के अधिकारियों ने पठानकोट में रहने वाले लोगों के घर जाकर आसमान में उड़ते पैरा मोटर्स, ग्लाइडर्स और ड्रोन की तस्वीरें दिखा कर, उन्हें सावधान करना शुरू कर दिया है. अधिकारी लोगों को उस प्रक्रिया की भी जानकारी दे रहे हैं, जिसके तहत आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ रोज़ पहले की खुफिया एजेंसियों को पठानकोट से सटे गांवों में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस खबर के बाद से ही सुरक्षा एंजेसियां सतर्क हो गईं।