नयी दिल्ली। बाघों और हाथियों को बचाने के लिए शुरू की गयी विशेष योजनाओं की तर्ज पर केंद्र सरकार से गैंडों के संरक्षण के लिए विशेष कोष स्थापित करने और उनके लिए एक विशेष गलियारा बनाने की मांग शुक्रवार को लोकसभा में की गयी।
सदन में शून्यकाल में कांग्रेस के गौरव गोगोई ने यह मामला उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के तहत चलाए गए बाघ परियोजना और हाथी परियोजना की तरह की असम में गैंडों को बचाने के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन दोनों ही परियोजनाओं के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि गैंडों का बड़े पैमाने पर शिकार हो रहा है। असम के काजीरंगा में बाढ़ और शिकार के चलते 40 गैंडों की मौत हो चुकी है।
गोगोई ने कहा कि ऐसी सूरत में केंद्र सरकार को आगे आकर गैंडों के संरक्षण के लिए विशेष कोष के साथ ही विशेष गलियारा भी निर्मित करना चाहिए।