यूपी में एक और रेल हादसा, महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

0
रेल

गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश से एक और रेल दुर्घटना की खबर सामने आई। खबरों के मुताबिक जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) महोबा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में ट्रेन की 8 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। यह रेल दुर्घटना महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच रात दो बजे के लगभग हुई। आपको बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी।

ट्रेन के बेपटरी हुए डिब्बों में 4 एसी, एक स्लीपर, 2 जनरल और एक SLR बोगी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर बचाव दल को भेज दिया गया और राहत और बचाव का काम शुरू हो गया है। हादसे के बाद इलाहाबाद-झांसी रूट प्रभावित हुआ है, जिसके बाद कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। चश्मदीदों की माने तो हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन रेलवे अथॉरिटी ने किसी के भी हताहत होने की खबर से इनकार किया है।

इसे भी पढ़िए :  सरकार बनते ही योगी और मौर्य में ठनी, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर विवाद

महोबा के एसपी गौरव सिंह  के मुताबिक-अभी तक दुर्घटना में किसी के जान जाने की जानकारी नहीं है। हादसा रात 2.15 बजे के लगभग हुई।

इसे भी पढ़िए :  रामायण म्यूजियम का 'लॉलीपॉप' नही राम मंदिर चाहिए: विनय कटियार

हेल्पलाइन नंबर

झांसी: 0510-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा: 05192-1072

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623
नई दिल्ली पीएनटी: 011-23341072, 011-23341074, 011-23342954

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389
हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748

यूपी में 6 महीने में हुए 4 हादसे
1. इसी महीने 8 मार्च को रात करीब 1 बजे रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस यूपी के सीतापुर स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में 5 पैसेंजर जख्मी हो गए थे।
2. फिरोजाबाद के पास 20 फरवरी को टुंडला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई थी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।
3. कानपुर देहात के पास 29 दिसंबर की सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिसमें 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे
4. कानपुर देहात के रेलवे स्‍टेशन पुखरायां के पास 20 नवंबर की सुबह करीब 3.15 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई थी। हादसे में 14 डिब्बे पटरी से उतरे थे। इसमें 145 लोगों की मौत हुई, जबकि 175 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।

 

इसे भी पढ़िए :  पत्थरों की ढ़ाल से बचने को सेना का नया प्लान, आर्मी चीफ बोले अब सेना में होगी महिला जवानों की भर्ती