एयरफोर्स के फैसले के खिलाफ कोर्ट पहुंची पूजा ठाकुर, आखिर क्यों आई ऐसी नौबत ?

0

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गार्ड ऑफ ओनर देने वाली विंग कमांडर पूजा ठाकुर को एयरफोर्स ने परमानेंट कमीशन देने से इनकार कर दिया है। इस मसले को लेकर पूजा ठाकुर कोर्ट पहुंच गई हैं। आपको बता दें कि परमानेंट कमीशन का मतलब है कि रिटायर होने तक सेवा में बने रहना।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर पूर्वी राज्यों में बढ़ी मानव तस्करी की घटनाएं

 

पूजा ठाकुर ने कोर्ट में एयरफोर्स के इस रवैये को भेदभाव पूर्ण, पक्षपातपूर्ण, मनमाना और बेतुका बताया है। पीएम मोदी ने सशस्त्र सेना बल में महिलाओं को सशक्त करने की बात कही थी। दूसरी तरफ रक्षा मंत्री ने भी आर्मी में महिलाओं को बड़ी भूमिका देने का पक्ष लिया था। ऐसे में वायुसेना के इस कदम को महिलाओं के खिलाफ माना जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, गरीबों को मुफ्त इलाज न देने वाले अस्पतालों पर क्या होगा जुर्माना ?