मुझसे सौ गुणा ज्यादा दोषी हैं पीएम, उन्हें भी तलब करे लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गठित पैनल- मान

0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि संसद परिसर का वीडियो तैयार करने और उसे ऑनलाइन पोस्ट करने के उनके कदम से संसद की सुरक्षा से समझौता हुआ है या नहीं इस बात की जांच के लिए लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गठित पैनल को पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर ‘‘आईएसआई को आमंत्रित करने ’’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी तलब करना चाहिए।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को लिखे पत्र में मान ने कहा कि दो जनवरी को वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए ‘‘आईएसआई को बुलाने’’ के कारण प्रधानमंत्री उनकी तुलना में ‘‘100 गुणा अधिक दोषी’’ हैं। इस हमले में सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

इसे भी पढ़िए :  एक ही अध्यादेश को 5वीं बार लाने पर नाराज हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

मान ने आरोप लगाया, ‘‘2001 में आईएसआई ने संसद परिसर पर हमला किया था और 2016 में इसने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमला शुरू किया। प्रधानमंत्री ने उसी आईएसआई को आमंत्रित किया और उन्हें वायुसेना स्टेशन के आस पास जाने दिया। आईएसआई ने वायुसेना स्टेशन का मानचित्र तैयार किया और चली गई।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘क्या यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है? क्या मेरा वीडियो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है या प्रधानमंत्री का आईएसआई को आमंत्रित करना और उन्हें वायुसेना स्टेशन के करीब लेकर जाना देश के लिए बड़ा खतरा है?’’

इसे भी पढ़िए :  AAP के नेताओं का यह वीडियो हुआ लीक, पंजाब चुनाव के नतीजे आने से पहले का है वीडियो

मान ने कहा , ‘‘समिति को उनके साथ प्रधानमंत्री को भी तलब करना चाहिए। अगर मैं दोषी हूं तो प्रधानमंत्री मुझसे 100 गुणा अधिक दोषी हैं।’’ पैनल ने कल संगरूर से सांसद को इस आरोप का जवाब देने के लिए 28 जुलाई तक का समय दिया है कि उनके इस कदम से संसद की सुरक्षा से समझौता हुआ है। साथ ही उसने इस मुद्दे पर विशेषज्ञों की राय लेने का भी फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की 'पीने' वाली टिप्पणी से भगवंत मान आहत

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए हमले की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच दल ने मार्च में पठानकोट का दौरा किया था।