राहुल की खाट सभा के बाद लोगों में खाट लूटने की होड़ लगी

0
खाट सभा

 

दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ‘खाट सभा’ सम्पन्न होने पर लोगों में खाट लूटने की होड़ मच गयी और बड़ी संख्या में लोग चारपाइयां अपने घर उठा ले गये।

राहुल जिस मंच से लोगों को सम्बोधित कर रहे थे उस पर कुर्सियों के बजाय चारपाइयां लगी थीं। उन खाटों पर कांग्रेस के नेता बैठे थे। इसके अलावा श्रोताओं के बैठने के लिये भी खाटों का ही इंतजाम किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  ससंद में राहुल के भाषण के दौरान हुए यह फनी घटना देखे आपने ? (वीडियो)

राहुल का भाषण जैसे ही खत्म हुआ, लोगों के बीच खाट की लूट मच गयी। जिस खाट पर बैठकर लोग राहुल की बात सुन रहे थे उसे लूटने की होड़ लग गई। बड़ी संख्या में लोग खाट अपने घर उठा ले गए। जो लोग पूरी चारपाई नहीं ले जाए पाए, वे उसे तोड़कर अपने साथ ले गए। कुछ लोगों को ट्रैक्टर ट्राली पर भी खाट लाद कर ले जाते हुए देखा गया।

इसे भी पढ़िए :  पत्रकार गौरी लंकेश की मौत पर गडकरी का राहुल को दिया जवाब- पीएम क्या हर मुद्दे पर बोलें?

दरअसल, राहुल की ‘किसान यात्रा’ की कामयाबी के लिये खाट काफी अहम मानी जा रही है। गांवों में लोग अक्सर खाट पर ही बैठकर अपनी समस्याओं और अन्य विषयों पर चर्चा करते हैं। कांग्रेस के चुनावी अभियान को गंवई छुअन और गम्भीरता देने के लिये खाटों पर बैठकर सभाएं की जा रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश: बीजेपी की परिवर्तन रैली में अश्लील डांस, देखें वीडियो

पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल की आज की खाट सभा के लिये कानपुर से 2500 चारपाइयां मंगवायी गयी थीं।