टीचर्स-डे पर गुरु का अपमान! नाम नहीं बोलने पर भड़के बसपा विधायक, प्रोफेसर से की बदतमीजी

0
टीचर्स-डे

टीचर्स-डे के दिन मध्य प्रदेश में मुरेैना दिमनी क्षेत्र के बसपा विधायक बलवीर दंडोतिया ने एक प्रोफेसर से अपशब्दों का इस्तेमाल किया और बोला कि- “ए  इधर आ। कौन है तू? मैं तेरे बाप का नौकर हूं जो तूने मेरा नाम नहीं बोला। बताऊं क्या तुझे!”

MP-MLA-750x400
टीचर्स-डे पर गर्ल्स कॉलेज में स्मार्टफोन बांटने के प्रोग्राम के लिए विधायक पहुंचे थे। इस दौरान हायर एजुकेशन मिनिस्टर जयभान सिंह पवैया और हेल्थ मिनिस्टर रुस्तम सिंह भी मौजूद थे। किसी ने भी विधायक के इस व्यवहार पर एतराज नहीं जताया  बल्कि मिनिस्टर पवैया ने विधायक को जायज ठहराते हुए प्रिंसिपल से कहा कि जनप्रतिनिधि का नाम पुकारें तो सम्माननीय,  माननीय लगाना चाहिए। विधायक का नाम लेना भूल गए थे प्रोफेसर प्रोग्राम के दौरान मंच का संचालन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ जेके मिश्रा कर रहे थे। स्वागत भाषण के दौरान उन्होंने मिनिस्टर के बाद कलेक्टर और बाकी अफसरों का नाम पुकारा, लेकिन विधायक दंडोतिया का नाम लेना भूल गए। इस बात पर विधायक खफा हो गए। उन्होंने माइक संभाला और मंच से ही प्रो. मिश्रा को अपशब्द कहना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के इस मुख्यमंत्री ने कभी जोर शोर से किया था बीफ़ का विरोध, अब खुद खुलवा रहे हैं सबसे बड़ा बूचड़ाखान, रोज कटेंगे 500 जानवर

विधायक ने बाद में कहा कि संचालनकर्ता ने मेरा नाम नहीं लिया तो मुझे गुस्सा आ गया। मुझे पत्र देकर बुलाया है तो अपमान क्यों कर रहे हो। मैंने इतना कहा कि तुम क्या चाहते हो  अभी बताऊं क्या। विधायक को नाराज देख प्रोफेसर ने सफाई दी कि उनका नाम लेना भूल गए। फिर प्रोफेसर ने माइक संभालते हुए चार-पांच लोगों से विधायक को मालाएं पहनवाईं, तब दंडोतिया शांत हुए। प्रोफेसर ने कहा, मंच संचालन करते समय मैं क्रम से सभी के नाम ले रहा था। दिमनी विधायक बोलने ही वाला था कि उन्होंने टोक दिया। शायद उन्हें लगा होगा कि मैं अनदेखा कर रहा हूं। मैंने उनसे माफी मांगी ली थी। जिसके बाद मामला शांत हो गया।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए पूर्व PM नेहरू को बताया जिम्मेदार