इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, इस खबर को पढ़कर आप अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे

0
कोप्पल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक घटना ने फिर से इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। एक बार फिर ये साबित हुआ कि लोगों के लिए थो़ड़ी सी परेशानी किसी के जान से ज्यादा मतलब रखता है। कोई सड़क पर तड़प-तड़प कर मर जाए लेकिन कोई हाथ उसकी सहायता के लिए आगे नहीं बढ़ते। हां तमाशबीन बने लोग उसी हाथ से फोटो और वीडिय बनाने में जरूर मशगूल रहते हैं। लेकिन उस घायल को अस्पताल लेने जाने की जहमत नहीं उठाते। समाज बिल्कुल निर्जीव हो चला है। बेदर्द और बेरहम दिल किसी के मरने पर भी नहीं तड़पता। कर्नाटक के इस घटना ने इस बात को एक बार फिर से साबित भी किया। अनवर अली नाम का लड़का करीब 25 मिनट तक सड़क पर ही पड़ा रहा। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें खून में लथपथ अनवर मदद के लिए गुहार लगाता दिख रहा है। एक शख्स उसे पानी भी पिलाता है। 18 साल के अनवर को आखिर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  जयपुर-आगरा हाईवे पर कोहरे की वजह से आपस में टकराईं 30 गाड़ियां, 1 की मौत

घटना बेंगलुरु से 370 किमी. दूर स्थित कोप्पल शहर की है, जहां साइकिल से जा रहे अनवर के ऊपर एक सरकारी बस चढ़ गई। अनवर के भाई ने बताया, “कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया, लोग बस उसकी तस्वीरें खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे। अगर किसी ने भी जरा सी हिम्मत दिखाई होती तो मेरा भाई जिंदा होता। 15-20 मिनट तक वह सड़क पर ही पड़ा रहा।” एक चश्मदीद ने बताया, “घटना स्थल पर सभी लोग हैरान थे और उसे खून बहता देख कोई यह समझ नहीं पा रहा था कि उसकी मदद कैसे की जाए।”

इसे भी पढ़िए :  ‘दंगल’ की कामयाबी से खुश है अखिलेश यादव, ‘सुल्तान’ ने भी रखी थी लाज

अगले पेज पर देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse