प्रियंका पर बोले राहुल ‘मुझे अपनी बहन पर सबसे ज्यादा भरोसा, PM को बताया झूठ बोलने वाली मशीन’

0
राहुल गांधी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस युवराज राहुल गांधी के अपनी बहन प्रियंका से हमेशा ही अच्छे रिश्ते रहे हैं। कई मौकों पर दोनों भाई बहन एक दूसरे के साथ मिलते-जुलते देखे जाता हैं। यहां तक कि राहुल ने कभी प्रियंका के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात नहीं की और ना ही प्रियंका की तरफ से कभी ऐसा कोई बयान सामने आया, जिससे राहुल को नुकसान पहुंचे। प्रियंका जब भी चुनावी रैलियों को सम्बोधित करती हैं तो कांग्रेस के साथ-साथ वो राहुल और सोनिया की भी जमकर तारीफ करती हैं। वहीं राहुल भी अपनी बहन पर हद से ज्यादा भरोसा करते हैं। हमीरपुर में जब राहुल गांधी से प्रियंका को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो बहन प्रियंका गांधी पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, लेकिन राजनीति में कब और कैसे आना है, इसपर फैसला उनका होगा।

इसे भी पढ़िए :  वीरू ने लिया BSF जवान का पक्ष, कहा सैनिकों को देनी चाहिए तवज्जो

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा, “मैं अपनी बहन पर किसी से भी ज्यादा भरोसा करता हूं। मैं चाहता हूं कि वो सक्रिय राजनीति में आएं। और अगर वो राजनीति में आती हैं तो कब और कैसे ये फैसला उनका होगा।”

इसे भी पढ़िए :  BJP में लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे हैं आडवाणी: राहुल गांधी

अगले स्लाइड में पढ़ें – इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी पर कैसे भड़के राहुल 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse