प्रियंका पर बोले राहुल ‘मुझे अपनी बहन पर सबसे ज्यादा भरोसा, PM को बताया झूठ बोलने वाली मशीन’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

राहुल ने पीएम पर उठाए सवाल, कहां झूठ बोलने की मशीन

इस इंटरव्यू में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और उनपर किसानों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। राहुल ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘आरएसएस से झूठ की ट्रेनिंग’ ली है। पीएम को ‘सेल्फी लेने वाली और झूठे वादे करने वाली मशीन’ बताते हुए उन्होंने आशंका जताई है कि यूपी में चुनाव से पहले सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश होगी, ‘क्योंकि BJP-RSS दोनों मिलकर सिर्फ हिंसा और नफरत ही फैला सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अलविदा अम्मा: मरीना बीच पर एमजीआर की समाधी के पास दफन हुईं जयललिता

बसपा-सपा को भी लिया आड़े हाथ

बसपा के साथ गठबंधन से इनकार करते हुए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बनाती दिख रही है। उन्‍होंने कहा कि मायावती और मुलायम सिंह यादव दोनों को ही जल्‍दी ही कोई भाव नहीं देगा। राहुल बोले, ”बांटने वाली राजनीति के चलते यूपी में काफी समस्‍याएं हैं। सत्‍ता का अत्‍यधिक केंद्रीकरण जहां एक या चार लोग पूरे राज्‍य पर राज करें, यह नहीं चल सकता। मेरा मानना है कि कांग्रेस के पास यूपी को बदलने की ताकत है। यदि हम लोगों को यह भरोसा दिला सकें कि हम यह कर सकते हैं तो यूपी को इस कीचड़ से बाहर निकाला जा सकता है।”

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में RSS का ये सर्वे, BJP के लिए बड़ी मुश्किल है

मिशल यूपी 2017 के तहत 25 दिन की किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी की रैली की तस्वीरें देखिए – वीडियो पर क्लिक करें –

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल- दलित और पिछड़े राष्ट्रंवादी नहीं हैं क्या?