नोटबंदी पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, ‘गरीब लाइनों में मर रहे और चोर करोड़ों में खेल रहे हैं’

0
नोटबंदी

नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। मंगलवार को दादरी अनाज मंडी पहुंचे राहुल गांधी ने यहां मौजूद लोगों से कहा कि कुछ बिजनेसमेन्‍स ने 8 हजार करोड़ का लोन लिया था जिसे वो अब चुका नहीं रहे हैं। उनकी मार्केटिंग में पीएम भी शामिल थे।

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बड़ा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने 8 नवंबर को गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि ईमानदार लोग लाइन में खड़े हैं और बेईमान लोग पीछे के दरवाजे से करोड़ो रुपये निकाल कर ले जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की कैशलेस भारत बनाने की अपील पर भी तंज कसा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कैशलेस इकॉनमी चाहते हैं लेकिन उन्होंने पूरे देश को कैशलेस बना दिया है। किसी के पास कैश नहीं है, पूरा देश रो रहा है। पीएम ने देश को लाइन में खड़ा कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  फैन ने इरफान पठान को दी बेटे का नाम दाउद या याकूब न रखने की सलाह,पढ़िए इरफ़ान ने क्या दिया जवाब

लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपको 2 हजार का नोट मिल रहा है और जो भी चोर 50-100 करोड़ निकालना चाहते हैं वो बैंक के पीछे से निकाल रहा है। गरीब का पैसा बैंकों में फंस गया है। उन्होंने कहा,’ पहले सरकरा ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कदम है, फिर दो दिन बाद आतंकवादी मारे गए तो उनकी लाश में से नए नोट निकले। फिर कहा कि नकली नोटों के खिलाफ काम किया है। हमने संसद में पूछा कि कितने नकली नोट हैं बाजार में? आप जानते हैं कितने नकली नोट हैं? 100 रुपये में से सिर्फ 2 पैसे नकली हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के साथ अब सैन्य अभ्यास नहीं करेगा रूस

इस बाद राहुल ने वहां मौजूद महिलाओं के बीच जाकर उनसे बात की और पूछा कि नोटबंदी ने उन्हें किस तरह प्रभावित किया है।

इसे भी पढ़िए :  "...तो सब कुछ करने देती है महिलाएं", ये बयान देते ही फस गए ट्रंप