RTI लगाकर RBI से मांगी नोटबंदी की डिटेल, जवाब मिला-‘बता दिया तो जान को हो सकता है खतरा’

0
नोटबंदी

रिजर्व बैंक (RBI) ने आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोटबंदी के फैसले की डिटेल साझा करने से मना कर दिया। बैंक की ओर से कहा गया है कि इससे जान और राष्‍ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। जनसत्ता के हवाले से खबर है कि ब्‍लूमबर्ग न्‍यूज ने आरटीआई के जरिए आठ दिसंबर से दो जनवरी के बीच आरबीआई से 14 सवाल किए थे, 11 जनवरी तक इनमें से पांच के जवाब दिए गए। इसमें बैंक की बोर्ड मीटिंग के समय और तारीख की जानकारी के साथ ही कहा गया कि बोर्ड ने आठ नवंबर से पहले नोटबंदी पर चर्चा नहीं की। बैंक की ओर से कहा गया कि बैंकों में बिना मूल्‍य के कितने नोट जमा हुए इसकी उसके पास जानकारी नहीं है। साथ ही नए नोटों को छापने को लेकर पूछे गए दो सवाल प्रिंटिंग प्रेस संभालने वाले संगठनों को भेज दिए गए।

इसे भी पढ़िए :  बड़ा खुलासा: NEET परीक्षा में एडमिट कार्ड पर उत्तर लिखकर... ऐसे चलता है नकल का खेल

जनसत्ता की खबर में ये भी लिखा गया है कि आरबीआई की तरफ से कहा गया कि बोर्ड ने किस आधार पर नोटबंदी पर चर्चा की और इस पर मुहर लगाई यह सवाल आरटीआई एक्‍ट की जानकारी की परिभाषा के तहत नहीं आता। ब्‍लूमबर्ग ने आगे बताया कि नोटबंदी का विरोध करने वाले बोर्ड सदस्‍यों को लेकर तीन बार पूछे गए एक सवाल पर अलग-अलग जवाब दिए गए। दो जवाबों में कहा गया कि निर्णय सर्वसम्‍मति से लिया गया। एक अन्‍य जवाब में बताया गया कि यह जानकारी रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  जिस मामले पर बड़ी पीठ फैसला कर चुकी हो, उस पर पुनर्विचार अंत: न्यायालय अपील की तरह: SC

प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के एलान के वक्‍त बैंकों में कितने पुराने नोट थे, इस सवाल आरबीआई ने इस जानकारी को सार्वजनिक करने वाले की जान को खतरा बताया। रिजर्व बैंक ने दो अन्‍य सवालों को भी टाले जाने की बात कही। बैंक ने नोटबंदी की तैयारियों और इससे पड़ने वाले असर की भविष्‍यवाणी को लेकर भी जवाब नहीं दिया। इस पर कहा गया कि जवाब से भारत की स्‍वायत्‍तता, अखंडता और सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। आरबीआई के जवाबों पर केंद्रीय सूचना आयोग में नौकरशाह रहे शैलेश गांधी ने बताया कि आरटीआई के तहत सवालों के जवाब ना देकर आरबीआई नागरिकों के मूलभूत अधिकारों का हनन कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  घबराने की जरूरत नहीं, 30 दिसंबर के बाद भी RBI के पास रहेगा पर्याप्त कैश

जनसत्ता के हवाले से खबर