गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में 6 अक्टूबर को आतंकियों की ओर से सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसे नाकाम करते हुए सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सुरक्षा एजेंसियों और सेना को अलर्ट कर दिया गया। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी घुसपैठ की कोशिश में है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि 100 के करीब आतंकियों को पीओके के आतंकी कैंपों के पास देखा गया है।
Recoveries of Naugam Operation (October 6th) confirm Pakistan connection, says Northern Command, Indian Army. pic.twitter.com/mp19Og7ijs
— ANI (@ANI_news) October 8, 2016
इससे पहले भारत की ओर से उरी हमले में पाकिस्तान क्नेक्शन सामने आने के बाद पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया गया था और उन्हें हमले से जुड़े कुछ सबूत भी दिए गए थे। विकास स्वरूप ने उन दो गाइड्स के बारे में भी बताया है जिन्होंने हमलावरों की भारत में घुसने में मदद की थी। विकास स्वरूप ने दोनों गाइड की डिलेट मीडिया से भी शेयर की। उन गाइड्स में से एक का नाम फैजल हुसैन है। वह 20 साल का है और उसके पिता का नाम गुल अकबर है। वह POK के पोथा जहानगींर, मुदफ्फराबाद में रहता है। दूसरे गाइड का नाम यासीन खुर्शीद है। वह 19 साल का है। वह मुजफ्फराबाद के खिलाना कलां में रहता है। भारत पहले भी पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने की बात कहता रहा है। हालांकि पाकिस्तान भारत के इस दावे को खारिज करता है। पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले में भी आंतकी संगठऩ जैश-ए-मोहम्मद का नाम आया था।