बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपने विचारों को बेधक सबके सामने रखने के लिए जाने जाते हैं, वे कभी किसी भी विवाद पर अपनी चुप्पी बनाये रखना ज़रूरी नहीं समझते और ऐसा ही हुआ हाल ही मे जब अनुपम ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान को अवास्तविक और बेवकूफी भरा बताया।
दरअसल कांग्रेस नेता दिग्विजय ने कहा था कि कश्मीरी लोग सेना और आतंकवादियों, दोनों के हाथों मारे जा रहे हैं। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग के ट्वीट को लेकर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा, यह दुखद है कि लोग चर्चा में आने के लिए ऐसी टिप्पणी करते हैं। बता दे कि पनाग ने पत्थरबाजों से बचने के लिए एक आम आदमी का इस्तेमाल करने को लेकर सशस्त्र बल की निंदा की थी। श्रीनगर के बडगाम में कश्मीरी युवाओं द्वारा सेना के जवानों के साथ दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।
इसके साथ ही अनुपम खेर ने कश्मीर में जवानों के साथ दुर्व्यवहार को दिखाने वाली वीडियो पर चुप्पी साधने को लेकर छद्म बुद्धिजीवियों की आज आलोचना करते हुए कहा कि कई बार किसी के लिए राष्ट्रवाद दिखाना जरूरी हो जाता है।अनुपम खेर यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि एक नई प्रवृत्ति उभरी है कि जो भी देश के लिए बोलता है उसे आरएसएस या भाजपा की ओर झुकाव रखने वाला बता दिया जाता है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया जिसमें सेना की जीप के बोनट पर एक युवक को बांधकर ले जाया जा रहा है। इसी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि घाटी में लोगों को एक तरफ आंतकवादी मार रहे हैं तो दूसरी तरफ सेना।