यहां पढ़ें – कौन है दिनाकरन ?
टीटीवी दिनाकरन शशिकला की दिवंगत बहन वनितामनी के बेटे हैं। वो फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। दिनाकरन पहली बार सुर्खियों में 1996 में आए जब जयललिता ने अपने दत्तक पुत्र सुधाकरन की शादी में करोड़ों रुपये खर्च किये। दिनाकरन के भाई सुधाकरन से जयललिता ने कई साल पहले नाता तोड़ लिया था लेकिन दिनाकरन लंबे वक्त तक जयललिता के करीबी रहे। 1991 से 1995 के बीच उनके खातों में आय से ज्यादा रकम जमा की गई। उस वक्त जयललिता मुख्यमंत्री थी.
इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ विदेशी मुद्रा नियमन कानून (FERA) के तहत केस दर्ज किया। ईडी के प्राधिकरण ने उनपर 25 करोड़ का जुर्माना लगाया था जिसे इस साल जनवरी में मद्रास हाईकोर्ट ने बरकरार रखा था। साल 2011 में पार्टी और सरकार के काम में दखल देने की शिकायतें मिलने के बाद जयललिता ने दिनाकरन और उनके भाईको पार्टी से निकाल दिया था। लेकिन शशिकला ना सिर्फ उन्हें पार्टी में वापस लेकर आईं बल्कि उन्हें उप-महासचिव भी बना दिया।