आज इलाहाबाद में सोनिया, राहुल और प्रियंका एक साथ, इंदिरा के आवास पर हो सकते हैं कई बड़े एलान

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

लेकिन इलाहाबाद है इंदिरा के लिए खास
दरअसल, मोतीलाल नेहरू ने सबसे पहले एक मुस्लिम व्यापारी से इलाहाबाद में बड़ा घर खरीदा और उसे स्वराज भवन का नाम दिया। इसी स्वराज भवन में 19 नवंबर 1917 को प्रियदर्शिनी का जन्म हुआ। बाद में स्वतंत्रता की लड़ाई में स्वराज भवन के दो हिस्से कर दिए गए, एक स्वराज भवन और दूसरा रिहाइश के लिए आनंद भवन। स्वराज भवन का इस्तेमाल आजादी की लड़ाई के लिए होने लगा।

इसे भी पढ़िए :  मार्ग्रेट अल्वा की किताब में सोनिया गांधी को लेकर कई बड़े खुलासे

anand-bhawan1

अब आनंद भवन संग्रहालय में तब्दील हो चुका है, लेकिन इलाहाबाद आने पर स्वराज भवन के एक हिस्से में ही रुकना सोनिया को पसंद है। सोनिया ने खुद भी पुरानी इमारतों के नवीनीकरण का कोर्स किया है, इसलिए आनंद भवन और स्वराज भवन के नवीनीकरण के लिए खुद अपने कौशल के साथ अंग्रेज विशेषज्ञों की मदद ली। पूरी कोशिश रही कि पुरानी इमारत में छेड़छाड़ किए बिना इस ऐतिहासिक इमारत का नवीनीकरण हो।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर सीएम योगी ने पत्रकारों से कहा,” कुछ तो शर्म करो।"

anand-bhawan

इस बार भले ही पूरा गांधी परिवार स्वराज भवन में रुक रहा हो, लेकिन राहुल पहले इलाहाबाद आने पर सर्किट हाउस में रुकते रहे हैं। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि सोनिया को इलाहाबाद आने पर स्वराज भवन में ही रुकना पसंद है। शायद गांधी परिवार की इस बहू को अपनी सास का आंगन खास सुहाता है और वो खुद भी इसकी देखरेख आम बहू की तरह खुद करती हैं। यहां आने वाले मेहमानों की सूची से लेकर हर तरह का फैसला बिना सोनिया के यहां नहीं होता। यहां तक कि राहुल प्रियंका की सिफारिश भी स्वराज भवन और आनंद भवन से जुड़े मुद्दे पर सोनिया से गुजरे बगैर परवान नहीं चढ़ती।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में 'पीस टीवी' के प्रसारण पर लगा प्रतिबंध

अगले स्लाइड में देखिए – आनंद भवन और स्वराज भवन की अद्भुत तस्वीरें

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse