घोटालेबाज कालमाडी और भ्रष्टाचार के आरोपी अभय चौटाला को मिला इनाम, बने IOA के आजीवन अध्यक्ष

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दोनों को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। चौटाला दिसंबर 2012 से लेकर फरवरी 2014 तक आईओए अध्यक्ष रहे थे। IOA सूत्रों के मुताबिक कलमाडी और चौटाला की नियुक्ति का प्रस्ताव संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता ने रखा था और बैठक में शामिल 150 अन्य सदस्यों ने इसका समर्थन किया।

इसे भी पढ़िए :  देखिए, फ़्रांस में आतंकी के साथ एनकाउंटर का पहला वीडियो

एजीएम से पहले सुबह कार्यकारी समिति की बैठक में तीन सदस्यीय विवाद समिति गठित करने का फैसला किया गया। इसमें वीरेंद्र नानावती (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राजीव मेहता (महासचिव) और अनिल खन्ना (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं। यह समिति विवादों से घिरे सभी महासंघों (मुक्केबाजी, बास्केटबाल, जिम्नास्टिक और वालीबाल) से बात करेगी। इसके अलावा आईओए ने गोवा को 2017 के राष्ट्रीय खेल नवंबर में करवाने के लिये और अवसर देने का भी फैसला किया। रामचंद्रन ने इसके बाद 2019 के राष्ट्रीय खेल छत्तीसगढ़ जबकि उसके बाद उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में आयोजित किये जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  रंजीत सिन्हा एंट्री रजिस्टर और नीरा राडिया टेप मामले से जुड़े कारोबारी के घर से मिले चौंकाने वाले दस्तावेज

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse