घोटालेबाज कालमाडी और भ्रष्टाचार के आरोपी अभय चौटाला को मिला इनाम, बने IOA के आजीवन अध्यक्ष

0
सुरेश कालमाडी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: सुरेश कालमाडी, कॉमनवेल्थ 2010 का सबसे दागदार चेहरा। यूपीए सरकार के समय हुए राष्ट्रमंडल खेलों में अरबों के घोटालों का मुख्य आरोपी सुरेश कालमाडी आज जीवन भर के लिए इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन के मानद अध्यक्ष बनाए गए हैं। इनका साथ एक और राजनेता अभय सिंह चौटाला को भी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अभय चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नैशनल लोकदल प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के बेटे हैं। अभय चौटाला के ऊपर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला भी चल रहा है। मतलब अब भारतीय ओलंपकि की कमान जिन हाथों में होगी वो नेता तो है ही साथ ही साथ दागदार भी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार 2032 में ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करने की तैयारी में जुटी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse