सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह गठबंधन बना ही डूबने को था

0
सुब्रमण्यम स्वामी

अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बार अपने ही पार्टी के खिलाफ बयान दिया है।भाजपा के राज्‍य सभा सांसद स्‍वामी ने जम्‍मू कश्‍मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन वाली सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि यह गठबंधन एक प्रयोग था जो कि फेल होने के लिए ही बना था। उन्‍होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि यह गठबंधन पहले दिन से ही डूबा हुआ था। अब यह गठबंधन अंत पर आ चुका है। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। महबूबा मुफ्ती सरकार को इस्‍तीफा दे देना चाहिए। स्‍वामी ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी नहीं सुधरेंगी। भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा ने सुधार की उम्‍मीद से महबूबा के साथ गठबंधन किया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं पर बैन

स्‍वामी ने कहा, ”इस बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी कहा है। उन्‍होंने बताया कि वह सहयोग कर रही हैं। लेकिन मैंने कहा कि मैं उन्‍हें आपसे पहले से जानता हूं। वह बदलने वाली नहीं हैं।” गौरतलब है कि भाजपा और पीडीपी के गठबंधन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी जोर डाला था। इसके बाद ही यह गठबंधन हुआ था। साथ ही कश्‍मीर की जिम्‍मेदारी राम माधव को दी गई है। गठबंधन के पीछे उन्‍हीं का दिमाग है। स्‍वामी ने इससे पहले भी महबूबा पर निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा था कि महबूबा के आतंकियों से रिश्‍ते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जेटली को GST पर सहमति बनने की उम्मीद

स्‍वामी कई मुद्दों पर मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं। उन्‍होंने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर भी हमला बोला था। साथ ही वे गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स(जीएसटी) पर भी निशाना साध रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  राम मंदिर मामले में बोले गिरिराज सिंह, 'हिंदू-मुसलमान का DNA एक, दोनों मिलकर बनाएंगे मंदिर'