नई दिल्ली : कश्मीर में आतंकी बुरहान के मारे जाने के बाद, फ़ैले हिंसा के दौरान, भारतीय खुफ़िया एजेंसियों ने एक नई चीज़ नोटिस की है कश्मीर में सक्रिय आतंकी अब नए तरीकों से हमला कर रहे हैं। नई रणनीति के तहत,ये आतंकी, पुलिस पर पत्थर फ़ेंकने वाले युवाओं के पीछे खड़े होकर हमला करते हैं।.पत्थरबाजों के पीछे खड़े ये आतंकी सुरक्षाबल पर बमबाजी करते हैं।
खुफ़िया विभाग के मुताबिक, पिछले दिनों हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान आतंकियों ने हमला करने की नई ट्रिक अपनाई है।वो पत्थरबाजों को सुरक्षा कवच के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकी उनकी आड़ में रह कर पुलिस की जवाबी कार्यवाई से बचे रहे।
खुफ़िया एंजेंसियों का कहना है कि ‘यहीं वजह है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या कम होने बावजूद, सुरक्षा बलो को ज्यादा नुकसान हो रहा है’।
इसके अलावा आतंकियों ने एक और नई ट्रिक अपनाई है। कश्मीर के शहरी इलाकों में अपेक्षाकृत शांति होने से ये आतंकी, अब ग्रामीण और शहरों के बाहरी इलाकों से हिंसा की प्लानिंग कर रहे हैं। ग्रामीण और शहर के बाहर के इलाके, इन आतंकियों के छिपने के लिए अब पसंदीदा जगह बनते जा रहे हैं।ये आतंकी ग्रामीण क्षेत्रों में छिप रहे हैं और वहीं से सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं।