अक्षय कुमार हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जाने-जाते है। अक्षय कुमार अब उन शहीदों के परिवार के लिए मददगार साबित हो रहे है। जो देश के लिए अपनी जान दे देते हैं और परिवार के पीछे छोड़ जाते है। बेबस परिवार और उनकी जरूरते। अक्षय कुमार इन्हीं शहीदों के परिवार वालों की फाइनेंशियल सपोर्ट कर रहा हैं।
असम के तिनसुकिया में उल्फा के संदिग्ध आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में जान गंवाने वालों में से एक थे एन.के. नरपत सिंह, जो अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियां छोड़ गए। अक्षय ने उनके अकाउंट में 9 लाख रुपए की धनराशि जमा की है। ऐसी मदद उन्होने पहली बार नहीं की इससे पहले भी वो मदद दे चुके हैं।
आपको बता दें इससे पहले भी अक्षय उडी अटैक के बाद से देश की रक्षा में सरहद पर टाइनक सैनिकों और उनके परिवार की मदद के हर संभव कोशिश में लगे रहते हैं।
अलग-अलग शहरों और देश में शूटिंग की वजह से काफी व्यस्त चलने के बावजूद अक्षय लगातार आर्मी और पुलिस में मौजूद अपने दोस्तों के टच में रहते हैं। अक्षय ने उनसे कह रखा है कि जहां भी उनकी मदद की जरूरत हो, वे उन्हें जरूर बताएं। यह पहली बार नहीं, जब अक्षय शहीद के परिवार वालों के मदद के लिए आगे बढ़े हैं, बल्कि इससे पहले भी वह सैनिकों के परिवार वालों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाते रहे हैं। अक्टूबर में उन्होंने बीएसएफ के शहीद जवान गुरनाम सिंग के परिवार वालों को 9 लाख रुपए की मदद की थी।