नॉर्वे सरकार ने भारतीय मूल के मां-बाप से छीना बच्चा, पैरेन्ट्स के पक्ष में आगे आईं सुषमा स्वराज

0
सुषमा स्वराज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज शुरुआत से ही दुनिया के किसी भी कोने में फंसे भारतीयों की मदद के लिए मशहूर हैं, और मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने नॉर्वे में बसे एक परिवार से छीन लिए गए उनके पांच साल के बच्चे आर्यन को लौटाने की ज़ोरदार वकालत की है। अपने राजदूत के नॉर्वे के अधिकारियों से मिलने से पहले भारत ने आज यह स्पष्ट किया कि वह चाहता है कि साढ़े पांच साल का बच्चा उसके वास्तविक माता-पिता को दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  ICJ में जाधव केस : हरीश साल्वे ने ऐसे की पाकिस्तान की बोलती बंद

दरअसल, आर्यन को नॉर्वे के अधिकारियों ने उसके माता-पिता से छीन लिया था, क्योंकि अधिकारियों के मुताबिक बच्चे के साथ मार-पीट की जाती थी। सुषमा स्वराज ने कड़ी भाषा में एक के बाद एक कई ट्वीट लिखे, और कहा कि आर्यन को उसके परिवार को लौटाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सात साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा नौकरियां पैदा करने का आंकड़ा: प्रणब मुखर्जी

विदेशमंत्री ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “हम चाहते हैं कि आर्यन को उसके जैविक माता-पिता को लौटाया जाए… हम मजबूती से इसी रुख पर डटे हैं, और भारतीय राजदूत यही बात नॉर्वे के अधिकारियों को बताएंगे…”

आपको बता दें कि अनिल कुमार और गुरविंदरजीत कौर के बेटे आर्यन को 13 दिसंबर को नॉर्वे सरकार की देखरेख में किसी स्थानीय युगल को सौंप दिया गया था। अधिकारी उसे ओस्लो स्थित किंडरगार्टन स्कूल से ही अपने साथ ले गए थे।

इसे भी पढ़िए :  फादर टॉम उझुन्नैल को मुक्त करा लिया गया है : सुषमा स्वराज

अगले स्लाइड में पढ़िए – क्या है ये पूरा मामला क्यों नॉर्वे ने छीन लिया मां-बाप से बच्चा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse