यूपी में BJP से करारी हार का बदला ऐसे लेंगी मायावती, मध्यप्रदेश में चली ये सियासी चाल.. जरूर पढ़ें

0
यूपी

हालही में पांच राज्यों में हुए उपचुनाव में यूपी की सीट सबसे अहम मानी जा रही थी। सभी दल यूपी में जीत की कड़ी तैयारियों में थे। लेकिन यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी ने सबको धराशाई कर दिया। इस चुनाव में सबसे ज्यादा और सबसे बड़ा नुकसान अगर किसी का हुआ है तो वो है बहुजन समाजवादी पार्टी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ऐसा सोचा नहीं होगा कि उनके दलिल वोट भी चुनाव में उन्हें सपोर्ट नहीं करेंगे। और यूपी में हाथी की ऐसी दुर्गती होगी कि भगवा की आंधी में हाथी ओझल हो जाएगा। यही वहज रही कि माया को इस हार ने तोड़ कर रख दिया है। वो इस हार को हज़म नहीं कर पा रही हैं..कभी ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के आरोप लगाती हैं, तो कभी बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाती हैं।

इसे भी पढ़िए :  आज देश मना रहा है 'टीचर्स डे', जानिए क्या हैं इसके मायने ?

लेकिन माया हार मानने वालों में नहीं है। उन्होंने यूपी चुनाव की हार का बदला लेने के लिए बीजेपी के खिलाफ एक खास रणनीति तैयार की है। बहुजन समाज पार्टी ने मध्‍य प्रदेश उप-चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया है। आज हो रहे महत्‍वपूर्ण चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं ने इसका ऐलान किया। कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने रिपोर्टर्स को बताया कि अटेर उप-चुनाव से पहले बसपा ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए बसपा के जिला प्रभारी गंभीर सिंह ने कहा कि ‘हमने उत्‍तर प्रदेश चुनावों का बदला लेने के लिए अटेर उप-चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया है।’ उत्‍तर प्रदेश से सटे भिंड जिले में बसपा को अच्‍छा जनसमर्थन हासिल है। अटेर उप-चुनाव वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए नाक का सवाल बन गया है। कांग्रेस यह सीट बचाए रखना चाहती है क्‍योंकि यह पूर्व नेता विपक्ष सत्‍यदेव कटारे की सीट है, जिनके निधन की वजह से उप-चुनाव हो रहा है। जबकि बीजेपी यह सीट कांग्रेस से छीनकर अपना विजय-रथ जारी रखना चाहती है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट में स्कूलों की सुरक्षा पर सुनवाई आज