Use your ← → (arrow) keys to browse
‘खांदेरी’ पनडुब्बी की खास बातें
- यह दुश्मन का पता लगते ही उस पर गाइडेड हथियारों से हमला करने में पूरी तरह से सक्षम है।
- यह पानी के नीचे से और जल के सतह से दोनों तरह से दुश्मन पर हमला कर सकती है।
- इससे तारपीडो के साथ-साथ ट्यूब से भी एंटी शिप मिसाइलें दागी जा सकती हैं।
- इसकी स्टैल्थ तकनीक इसे अन्य पनडुब्बियों के मुकाबले शानदार व बेजोड़ बनाती है।
- इस पनडुब्बी का इस्तेमाल अन्य किसी भी आधुनिक पनडुब्बी द्वारा किये जाने वाले विविध प्रकार के कार्यों के लिए किया जा सकता है। जैसे :- एंटी भूतल युद्ध, पनडुब्बी रोधी जंग, खुफिया जानकारी जुटाने, बारूद बिछाने, निगरानी रखना व अन्य।
नीचे वीडियो में देखिए – खांदेरी को कितने जोश और सम्मान के साथ नौसेना में किया गया शामिल
Use your ← → (arrow) keys to browse