उद्धव ठाकरे का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज, अब तो ‘मित्रों’ सुनकर भाग जाते हैं लोग

0
उद्धव ठाकरे

बीजेपी सरकार की प्रमुख सहयोगी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘पहले मैं अपने भाषण की शुरुआत भाईयों और बहनों या मित्रों से शुरू करता था, लेकिन अब मैं ये शब्द इस्तेमाल नहीं करता, क्योंकि अब लोग ये शब्द सुनकर भाग खड़े होते हैं।’ उन्होंने भाषण में पीएम मोदी के नाम लिये बिना उनका मजाक उड़ाया।

इसे भी पढ़िए :  'गरीबी हटाओ' को टक्कर देने के लिए नया नारा देंगे PM मोदी

बता दें, ये कोई पहला मौका नहीं, इस से पहले भी बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना समय-समय पर मोदी सरकार पर निशाना साधती रही है। शिवसेना ने नोटबंदी को लेकर भी मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए थे। शिवसेना ने केंद्र सरकार के दावे की नोटबंदी से आतंकियों के वित्त पोषण पर रोक लगी है को भी सिरे से नकारा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा है कि जम्मू के अखनूर सेक्टर में कल जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) के शिविर पर हुआ हमला, यह साबित करता है कि नोटबंदी से आतंकी पस्त नहीं हुए हैं और उनकी आतंकी गतिविधियां बिना किसी रूकावट के जारी है।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी की दो टूक, कहा- सिंधु नदी का एक बूंद पानी भी पाक को नहीं दूंगा