अमरिंदर के स्विस खातों के सबूत होने के बावजूद पीएम ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कीः केजरीवाल

0
केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपना आरोप दोहराया कि सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और विपक्षी कांग्रेस ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हाथ मिला लिया है।

केजरीवाल ने दावा किया, ‘बादल परिवार और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने साथ मिलकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बनायी है। यद्यपि उनका गठबंधन पंजाब के लोगों की ओर से शुरू की गई क्रांति को नहीं रोक पाएगा। आप राज्य में बड़े अंतर से सरकार बनाएगी।’

इसे भी पढ़िए :  एक घंटे की मीटिंग में पीएम मोदी ने सीएम योगी को दी एक बड़ी सलाह, कहा...

वर्तमान में राज्य का दौरा कर रहे केजरीवाल ने कहा, ‘दोनों पारंपरिक पार्टियां अब जनता के आक्रोश से भयभीत हैं और इसलिए वे एकदूसरे की मदद कर रही हैं। यहां तक कि बादल परिवार अमरिंदर सिंह के होर्डिंग और बैनरों का वित्तपोषण भी कर रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अमरिंदर सिंह जब 2002 से 2007 तक पंजाब के मुख्यमंत्री थे तब उनके पूरे परिवार ने स्विस बैंक खातों में ‘काफी मात्रा में अवैध रूप से अर्जित पैसा जमा कराया था।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: बैंक की कतार में खड़े एक और शख्स ने दम तोड़ा

अमरिंदर ने हाल में कहा था कि आप नेता जिन कथित खाता नम्बरों को उनके परिवार के सदस्यों का बता रहे हैं वे वही पुराने नम्बर हैं जिसे केजरीवाल के सहयोगी आशीष खेतान ने इस वर्ष मार्च में जारी किया था और वह बनावटी थे।

इसे भी पढ़िए :  'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' को भी मात देगी शिवाजी की ये मूर्ति, समुद्र में स्वाह होंगे 3600 करोड़ रूपए

भाषा की खबर के अनुसार, केजरीवाल ने कहा, ‘अमरिंदर ने पंजाब से पैसा लूटा और उसे स्विस बैंकों में जमा कराया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर ‘कालाधन के नाम पर लोगों को परेशान करने’ का आरोप लगाते हुए पूछा कि ‘उन्होंने अमरिंदर के स्विस खातों के सबूत होने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।’