Use your ← → (arrow) keys to browse
‘अच्छे दिन कभी नहीं आते, नारा बना गले की फांस’ – नितिन गड़करी
दरअसल एक प्रोग्राम में जब गडकरी से पूछा गया था कि अच्छे दिन कब आएंगे? तो जवाब में नितिन गड़करी बोले –
‘अच्छे दिन कभी नहीं आते। भारत असंतुष्ट आत्माओं का महासागर है। इसकी वजह से कभी भी किसी को किसी चीज में समाधान नहीं मिलता। जिसके पास साईकिल है, उसे गाड़ी चाहिए। जिसके पास गाड़ी है, उसे कुछ और चाहिए। वही पूछता है कि अच्छे दिन कब आएंगे?’ उन्होंने कहा कि ‘अच्छे दिन’ का शाब्दिक अर्थ न लेते हुए इसे “विकास के मार्ग पर’ या फिर ‘प्रगतिशील’ समझना चाहिए। साथ ही गडकरी ने मीडिया को आगाह किया कि उनका बयान गलत अंदाज में पेश नहीं किया जाए।
वीडियो में देखिए एक साल पहले कैसे विवादित बयान देने के बाद विवादों में घिरे से नितिन गड़करी
Use your ← → (arrow) keys to browse