आज कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा का दूसरा चरण मिर्जापुर से शुरू होगा। मिर्जापुर के बिहसड़ा गांव में वे किसानों के साथ खाट सभा को संबोधित करेंगे। इस से पहले राहुल ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया में पहली खाट सभा की जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ संवाद कायम कर ऋण माफी, बिजली शुल्क में कटौती से लेकर कृषि उत्पादों के लिए अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि कई वायदे किए। सभा में कुर्सियों की जगह चारपाइयां लगी थी। सभा खत्म होने के बाद हजारों लोग खाट उठा घर ले गए। जिस पर बीजेपी नेताओं से लेकर सोशल मीडिया पर हर किसी ने चुटकी लेते हुए राहुल की खाट चौपाल का मजाक उड़ाया। राहुल भी इस पर चुप नहीं बैठे, उन्होंने बीजेपी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि गरीबों ने खटिया लूटी नहीं बल्कि वह स्वेच्छा से अपने घर ले गए। गरीब किसान यदि खटिया उठाकर घर ले जाए तो वह लूट है, लेकिन विजय माल्या सरीखा व्यक्ति हजारों करोड़ लेकर भाग जाता है तो वह डिफाल्टर कहा जाता है। आखिर यह भेदभाव क्यों ?
अब आज ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि आज की खाट पंचायत में खटिया लूटती है या बचती है….