अमेरिका चुनाव: डॉनल्ड ट्रंप ने ‘भारतीयों’ को कहा नौकरी चुराने वाले

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

रजवंत ने भी ‘ना सिर्फ न्यू यॉर्क की बल्कि पंजाब की भी सेनेटर’ कहते हुए ही हिलरी का परिचय कराया था। यह पहली बार नहीं था जब हिलरी ने मजाक में ऐसा कहा बल्कि पहले भी वह 2005 में एक सिख जागरूकता कार्यक्रम में ऐसा कह चुकी थीं। इसके बाद उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था। ट्रंप खेमा इसे हिलरी को आउटसोर्सिंग का समर्थक बताने के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जानें क्यों अमेरिका के नए रक्षा मंत्री को कहा जाता है ‘मैड डॉग’

हालांकि खुद हिलरी यह बात कह चुकी हैं कि आउटसोर्सिंग से अमेरिकी अर्थव्यवस्था का भला भी हो सकता है, नौकरियां आ सकती हैं। जैसा कि न्यू यॉर्क में टाटा कंपनी के काम की वजह से हुआ। खास बात यह है कि हिलरी के कई ऐसे कॉर्पोरेट्स के साथ संबंध रहे हैं जिन्हें अमेरिकी वर्कर लेबर प्रैक्टिसेज के खिलाफ माना जाता है। जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और HCL। दोनों ही कंपनियों ने हिलरी को चुनाव प्रचार के लिए पैसा भी दान में दिया है। वहीं क्लिंटन खेमा भी पीछे नहीं है। वह भी ट्रम्प पर अमेरिका के बजाय विदेशों में कारोबार करने का आरोप लगा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी रेस्टोरेंट मालिक ने कर्मचारियों को दिया ऐसा सरप्राइज़ कि उछल पड़े सारे लोग, जरूर पढ़ें

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse