बीमारी से परेशान होकर महिला ने की खुदखुशी

0
बीमारी

हरियाणा के फरीदाबाद में लंबे समय से बीमारी से परेशान होकर एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली । आग लगाने से पहले महिला ने परिवार के सभी सदस्यों को उनके कमरों में बंद कर दिया था।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद सेक्टर-31 निवासी 47 वर्षीय गुड्डी काफी समय से बीमार थी। अपनी बीमारी को लेकर वह मानसिक तौर पर परेशान रहती थी। शुक्रवार रात परिवार के सभी सदस्य अपने कमरों में सो गए। रात करीब एक बजे गुड्डी ने परिवार के सभी सदस्यों के कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी और अपने ऊपर डीजल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  कैग रिपोर्ट को लीक करने के आरोप में विजेन्द्र गुप्ता पर हो सकती है कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद वह चीखी-चिल्लाई। परिवार के लोग किसी तरह अपने कमरों से निकलकर बाहर आए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गुड्डी की जान जा चुकी थी। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

इसे भी पढ़िए :  दिनदहाड़े दस लाख की लूट से दहल उठा फरीदाबाद, सुरक्षा की खुली पोल

फरीदाबाद सेक्टर-31 के थाना प्रभारी जयकिशन ने बताया कि महिला के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी कहा कि वह लंबे समय से बीमारी के कारण परेशान चल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  रहस्यमय तरीके से करंट लगा और मर गया ये नवविवाहित जोड़ा