Use your ← → (arrow) keys to browse
जो कहा ठीक कहा-शाह
अमित शाह ने कहा, ‘’कल पीएम मोदी जी ने कहा कि मनमोहन के शासनकाल में करोड़ों के घोटाले हुए तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? पीएम मोदी ने इसमें क्या गलत कहा।’’ उन्होंने मनमोहन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’कांग्रेस ने एक ऐसा पीएम दिया जिसकी आवाज राहुल बाबा और उनकी माता जी के अलावा किसी ने नहीं सुनी।’’
दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत राज्यसभा में हुई थी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर रेनकोट वाले बयान से तंज कसा, इसी के बाद विवाद बढ़ गया।
क्या कहा था पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को घेरते हुए कहा था, ‘’बाथरूम में रेन कोट पहनकर नहाना ये कला तो डॉक्टर साहब ही जानते हैं और कोई नहीं जानता।’’ मनमोहन पर मोदी के इसी वार से कांग्रेस तिलमिला गई है।
Use your ← → (arrow) keys to browse