यूपी में होता मेरा शासन तो बलात्कारियों की उतरवा देती चमड़ी : उमा भारती

0
उमा भारती
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तरप्रदेश सरकार पर बुलंदशहर गैंगरेप मामले में न्याय न दिए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को कहा कि अगर यहां उनका शासन होता तो वह बलात्कारियों को इतना टॉर्चर करती कि वह अपनी पुरी जिंदगी भीख मांगते। आगरा देहात से बीजेपी उम्मीदवार हेमलता दिवाकर के लिए चुनावी प्रचार के दौरान उमा ने कहा कि उनके शासनकाल में पुलिस स्टेशन में एक बलात्कारी को इतना टॉर्चर किया गया कि जब पीड़िता उसे देखे तो उसे भी पता चल जाए कि गलत करने वाले को किस तरह की सजा मिलती है। जुलाई 2016 में बुलंदशहर में एक महिला और उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में फौजियों ने बरपाया कहर, यात्रियों से मारपीट, महिलाओं से अभद्रता

उमा ने कहा कि बलात्कारियों को उलटा लटकाकर तब तक पीटना चाहिए, जब तक उनकी चमड़ी न उतर जाए। उनके घावों पर नमक और मिर्च छिड़कनी चाहिए। उमा ने कहा, मैंने मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री (2003-2004) रहते हुए एेसा किया था। उमा के मुताबिक, पुलिस वालों ने मुझे कहा कि दीदी मानवाधिकारों का हनन हो जाएगा। मैंने उन्हें कहा मानवाधिकारों का हनन मानवों का होता है और ये लोग तो दानव हैं। इनका तो सिर रावण की तरह काट देना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सर्जीकल स्ट्राइक के बदले में पाकिस्तान ने पंजाब में कराया जेल हमला
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse