आधार कार्ड के बिना अब नहीं मिलेगा सस्ता राशन, जल्दी कीजिए… मोहलत सिर्फ 30 जून तक, पढ़ें पूरी खबर

0
राशन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केन्द्र सरकार ने नया आदेश देते हुए देश के 81 करोड़ लोगों के लिए नया मास्टरप्लान तैयार किया है। इस आदेश के तहत देश में सस्ता राशन पाने वाले 81 करोड़ बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले) लोगों को अपना राशन कार्ड आधार कार्ड से जोड़ना होगा। तभी वो सरकारी राशन की दुकानों से सस्ते दामों में राशन ले पाएंगे। इस काम के लिए सरकार ने सभी बीपीएल कार्ड होल्डर्स को 30 जून तक की मोहलत भी है। ताकि सभी लोग अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ सकें। केन्द्र सरकार का मानना है कि ऐसा करने से जनवितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार और लीकेज रोकने में मदद मिलेगी और सब्सिडी का पैसा सीधा खाताधारकों के खातों में जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर की महिला पत्थरबाजों से ऐसे निपटेगी केन्द्र सरकार, तैयार किया ये 'मास्टरप्लान'

इसका मकसद यह है कि सरकार खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 1.4 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी को सही व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून को पिछले साल नवंबर में देशभर में लागू किया गया था। इसके तहत 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति व्यक्ति एक से तीन रुपये प्रति किलो की दर पर पांच किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराती है।

इसे भी पढ़िए :  सरकार के फैसले से नाखुश नैशनल रेस्ट्रॉन्ट असोसिएशन ने कहा, 'नहीं दे सकते सर्विस चार्ज तो रेस्ट्रॉन्ट में नहीं खाएं खाना'

अगले स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर और जानिए इस स्कीम से देश के गरीबों को क्या कुछ लाभ मिलेगा। 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में आतंकियों के लिए मिलिटरी सपोर्ट देगा पाकिस्तान ?