आधार कार्ड के बिना अब नहीं मिलेगा सस्ता राशन, जल्दी कीजिए… मोहलत सिर्फ 30 जून तक, पढ़ें पूरी खबर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग ने 8 फरवरी को आधार कानून के तहत अधिसूचना जारी की है। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत प्रत्येक ऐसे व्यक्तिगत लाभार्थी जिनके पास राशन कार्ड है, को इस बात का प्रमाण पेश करना होगा कि उनके पास आधार नंबर है या फिर उन्हें इसके तहत सब्सिडी का लाभ लेने को आधार सत्यापन से गुजरना होगा।” यह अधिसूचना 8 फरवरी से असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अन्य सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों पर लागू होगी। यह सभी नए लाभार्थियों पर भी लागू होगी।

इसे भी पढ़िए :  चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, रविशंकर ने किया पलटवार

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभार्थी जिनके पास आधार नंबर नहीं है या फिर उनका आधार के तहत नामांकन नहीं हुआ है, लेकिन वे सब्सिडी पाने को इच्छुक हैं, उन्हें आधार के लिए 30 जून, 2017 तक आवेदन करना होगा। लाभार्थी को आधार नंबर मिलने तक सस्ता अनाज राशन कार्ड दिखाने या आधार नामांकन आईडी स्लिप या राज्य सरकार को आधार कार्ड के लिए किए गए आवेदन की प्रति के जरिये यह लाभ मिल सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  अगर बेटा हुआ नहीं तो पति को है दूसरी शादी का अधिकार – भारत का अजब कानून

आठ अन्य दस्तावेजों के जरिये भी यह लाभ मिलेगा। ये हैं–मतदाता पहचानपत्र, पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राजपत्रित आधिकारी-तहसीलदार द्वारा आधिकारिक लेटर हेड पर फोटो के साथ पहचान प्रमाणन, पते का कार्ड जो कि डाक विभाग ने जारी किया हो और इस पर फोटो भी हो, किसान फोटो पासबुक और राज्य या संघ शासित सरकारों द्वारा तय कोई अन्य दस्तावेज।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम: सड़क,रेल और हवाई यात्रा पर लगे ब्रेक, पिछले साल का भी टूटा रिकॉर्ड

लाभार्थी आधार नामांकन के लिए अपना नाम पता और मोबाइल नंबर राशन कार्ड नंबर और अन्य ब्योरे के साथ राशन दुकानदार को देकर या वेब पोर्टल के जरिये आग्रह कर सकते हैं।

आज की बड़ी खबरें जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें और देखिए – GOOD MORNING COBRAPOST

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse