राम मंदिर को लेकर मुस्लिम नेता का बड़ा बयान, कहा- ‘मंदिर निर्माण के लिए दूंगा 15 करोड़ रूपये’

0
राम मंदिर

राम के नाम सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से आगे बढ़ते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) नेता बुक्कल नवाब ने न सिर्फ अयोध्या में राम मंदिर बनाने का समर्थन किया है, बल्कि मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए देने का भी एलान किया है.

सपा के विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जब उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा मिलेगा तो वह उसमें से 15 करोड़ रुपए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे।

इसे भी पढ़िए :  कैश की पुरानी शौकीन हैं मायावती- अखिलेश

बुक्कल ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की वकालत करते हुए कहा कि भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो फिर किसका बनेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हर हाल में मंदिर का निर्माण होना चाहिए और जमीन की मिलने वाले मुआवजे की आधी रकम 15 करोड़ रुपए मंदिर के लिए दान दे देंगे।

बुक्कल नवाब ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा, ”मंदिर अयोध्या में था और वहीं बने तो बेहतर है। भगवान राम अयोध्या में पैदा हुए थे, ऐसे में उनका मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। मैं भगवान राम का मंदिर बनने के बाद उनको मुकुट पहनाऊंगा।”

इसे भी पढ़िए :  यूपी में कांग्रेस-सपा साथ लड़ेंगे चुनाव, गुलाम नबी आजाद ने किया ऐलान

साथ ही बुक्कल नवाब ने गोमती के किनारे की जमीन कब्जा करने के आरोप पर कहा, “गोमती नदी के किनारे की जमीन मेरे पूर्वजों की हैं, क्योंकि हम पहले से बहुत रईस हैं। मेरे पिता पायलट थे। दादा के पास कई सौ बीघा जमीनें थीं, जो सीतापुर, लखनऊ, हरदोई में थीं। बाढ़ के दौरान अक्सर ये जमीन पानी में डूबी रहीं, जिससे स्थाई कब्जा नहीं हो पाया। मैंने पेपर्स कोर्ट में दिए हैं, जिसका केस चल रहा है।”

बता दें कि बुक्कल नवाब पर फर्जी तरीके से गोमदी के किनारे की जमीन कब्जा कर 8 करोड़ रुपए मुआवजा लेने का आरोप है। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। यह रकम वापस करने के लिए उन्हें नोटिस भी जारी की गई है।

इसे भी पढ़िए :  Exit Poll: यूपी में खुद को पीछे देख सपा को हुआ गलती का एहसास, कहा- 'कांग्रेस के साथ गठबंधन का हुआ नुकसान'

उन्होंने कहा, ”अभी मुझे सरकार से करीब 30 करोड़ का मुआवजा मिलना है। इस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट के डेवलपमेंट में किया है, लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन का मुआवजा नहीं दिया है। जैसे ही सरकार से जमीन का मुआवजा मिलता है मैं इस रकम में से 15 करोड़ राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर दूंगा।”