महंगाई के दौर में आम आदमी को तोड़ी राहत जरूर मिल गई है। ये राहत मिली है पेट्रोल-डीजल के घटे दामों से। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने पाक्षिक समीक्षा के तहत पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की घोषणा की है। इस बार पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 2.16 रुपये की कटौती की गई है जबकि डीजल प्रति लीटर 2.10 सस्ता कर दिया गया है। नई दरें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। इसके साथ ही, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा 68.09 रुपये प्रति लीटर से घटकर 65.93 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 57.35 रुपये से घटकर 55.25 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
ग्राफ- एबीपी न्यूज़ के सौजन्य से
इससे पहले 1 मई को पेट्रोल के दाम मामूली तौर पर एक पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम 44 पैसा प्रति लीटर बढ़े थे। वहीं इससे पहले 16 अप्रैल को भी पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।