टारगेट से कम गैस प्रोडक्शन पर सरकार का एक्शन, रिलायंस और BP पर लगाई 1700 करोड़ की पेनल्टी

0
रिलायंस और BP पर लगाई 1700 करोड़ की पेनल्टी

टारगेट से कम गैस प्रोडक्‍शन पर सरकार ने रिलायंस इंडस्‍ट्री लिमिटेड (आरआईएल) और उसकी पार्टनर बीपी पर 264 मिलियन डॉलर (करीब 1700 करोड़ रुपए) की नई पेनल्‍टी लगाई है। इन कंपनियों पर यह एक्‍शन 2015-16 में में केजी-डी6 फील्‍ड से टारगेट से कम नेचुरल गैस प्रोडक्‍शन के चलते हुआ है। ऑयल मिनिस्‍ट्री के एक अफसर ने बताया कि इस तरह दोनों कंपनियों पर कुल पेनल्‍टी बढ़कर 3.02 अरब डॉलर हो गई। रिलायंस और उसकी पार्टनर 1 अप्रैल 201 से लगातार अपने टारगेट से चूक रही है और यह पेनल्‍टी उसी के चलते लगाई गई।

इसे भी पढ़िए :  फ्लैट्स की कीमत पर GST ग्रहण, महंगे हो जाएंगे तैयार होने की कगार पर खड़े आशियाने

सरकार और रिलायंस के बीच प्रोडक्शन शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट (पीएससी) है। इसके तहत, गैस की बिक्री से मिलने वाली रकम में से आरआईएल और उसकी सहायक कंपनी बीपी पूंजीगत और ऑपरेटिंग खर्च के बराबर की रकम अपने पास रख लेती है। बाकी बचे पैसे का कंपनी और सरकार के बीच बंटवारा होता है।

इसे भी पढ़िए :  CIA का दावा, 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी हाइड्रोजन बम टेस्ट करने की तैयारी

दोनों कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में पूंजीगत और ऑपरेटिंग खर्च के बाद बची रकम को चैलेंज किया है। इस मसले को उन्होंने इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन में उठाया है, जहां इसे खत्‍म करने की मांग की है। उनका कहना है कि पीएससी के तहत ऐसे किसी भी तरह के दंड का प्रावधान नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  अब फरवरी में नहीं बल्कि जनवरी में पेश होगा बजट, आखिर क्यों ?

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar