म्यूजिक कंपोजर सलीम-सुलेमान का नया गाना रिलीज ‘मेरा देश ही मेरा धर्म’,जवानों को किया समर्पित

0
70वें स्वतंत्रता दिवस (फ़ाइल पिक्चर)

म्यूजिक कंपोजर सलीम-सुलेमान ने देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जवानों को समर्पित एक गीत रिलीज किया है। गीत के बोल हैं, ‘मेरा देश ही मेरा धर्म’  जिसे गाया हैं, सलीम मर्चेंट ने। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सलीम मर्चेंट ने बताया कि इस गाने का सुझाव उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था।

इसे भी पढ़िए :  ‘मैं तो कम्पाउंडर के लायक भी नहीं था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन गया’

’70वें स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने का आइडिया हमें अच्छा लगा। ये गाना हम अपने जवानों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी।’ इस गाने के बोल संदीप श्रीवास्तव ने लिखे हैं।गाने के बारे में बोलते हुए सुलेमान ने कहा कि, ‘देश की आजादी को 70 साल हो गए हैं और अब तक सभी गाने देश के लिए बने हैं लेकिन कोई गाना जवानों के लिए नहीं बना। आज हम स्वतंत्र राष्ट्र अपनी आर्मी की बदौलत हैं।’

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'सरबजीत' को ऑस्कर में भेजने की तैयारी

Click here to read more>>
Source: Amar Ujala