आम आदमी पार्टी (AAP) से बर्खास्त दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज (15 मई, 2015) 6 दिन लंबी भूख हड़ताल खत्म कर दी है। इस दौरान कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी से मांग करते हुए कहा, ‘पार्टी के 5 नेता जल्द से जल्द से अपनी विदेश यात्राओं का विवरण दें।’ बीते रविवार (14 मई, 2017) पार्टी से बर्खास्त किए गए आप नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश हो गए जिसके बाद उन्होंने राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कपिल मिश्रा ने कहा है कि उन्हें डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने के बाद ही हॉस्पिटल से जाने देने की बात कही। जिससे द्रव पदार्थ लेकर उन्हें भूख हड़ताल खत्म करनी पड़ी।
बता दें कि आप नेताओं की विदेश यात्रात्रों के ब्योरो के सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर कपिल मिश्रा ने %E