ICJ में कुलभूषण जाधव मामला: पाक की हुई बे-इज्जती, कोर्ट ने पाक का वीडियो देखने से किया इनकार

0
पाकिस्तान

पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाने वाले पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ICJ में सोमवार को सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने कहा है कि इस मसले में जल्द से जल्द फैसला सुनाया जाएगा। भारत द्वारा अपना पक्ष रखने के बाद पाकिस्तान अपना पक्ष रखा। पाकिस्तान ने ICJ से कहा कि कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर भारत की अर्जी गैर जरूरी और गलत तरीके से की गई व्याख्या वाली है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत ICJ का इस्तेमाल अपने राजनीतिक नाटक के लिए कर रहा है। कोर्ट ने पाकिस्तान का वीडियो देखने से इनकार कर दिया। मामले की शुरुआत में भारत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था और उस पर दबाव डालकर बयान लिया गया। वरिष्ठ वकील साल्वे ने कहा कि भारत चाहता है कि जाधव पर दिए गए फैसले को रद्द किया जाए। जाधव से मिलने के लिए भारत की ओर से कई बार अपील की गई थी, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के निवेदन को बार-बार खारिज कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  8 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू की बेटी मीसा भारती का सीए गिरफ़्तार