पढ़ाई के लिए बैंक से लोन न मिलने से परेशान लड़की को पीएम मोदी को पत्र लिखने पर तुरंत मदद मिल गई। कर्नाटक के मांड्या जिले की बीबी सारा को एमबीए की पढ़ाई के लिए लोन की जरूरत थी, लेकिन बकाया लोन न चुका पाने के कारण उसे लोन नहीं मिल पा रहा था। सारा ने पीएम को पत्र लिखकर मदद मांगी थी। पीएमओ के आदेश पर दूसरे बैंक ने उसे 1.5 लाख का लोन स्वीकृत कर दिया।
सारा अभी एमबीए कर रही हैं और उन्होंने बैंक में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन बैंक ने यह कहते हुए लोन देने से इनकार कर दिया कि अभी उनका पिछला लोन नहीं चुकाया गया है। सारा ने मदद के लिए पीएम को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का जिक्र करते हुए पत्र लिखा जिस पर पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखा और तुरंत मदद करने का भरोसा दिलाया।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या हुआ जब सारा पीएम का पत्र लेकर बैंक में गई