CM केजरीवाल ने दी चेतावनी : ‘अगर EVM की वजह से हारे MCD चुनाव…तो छेड़ देंगे आंदोलन’

0
केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने धमकी दी है कि अगर एमसीडी चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल्स के मुताबिक रहे तो वह आंदोलन छेड़ देंगे। नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स में आप पार्टी की हार दिखाने के बाद ये बयान दिया है। दरअसल, अधिकतर एग्जिट पोल्स और चुनाव पूर्व कराए गए सर्वे में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की करारी शिकस्त होने की बात कही गई है। केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी हार के लिए ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी किए जाने का मामला उठाया है।

इसे भी पढ़िए :  AAP की मांग ABVP मेंबर्स को तुरंत किया जाए गिरफ्तार

‘ईंट से ईंट बजा देंगे’

टि्वटर पर अपलोड किए गए एक विडियो में केजरीवाल अपने पार्टी के सदस्यों से कहते नजर आते हैं, ‘अब अगर हम बुधवार को हारते हैं… (एग्जिट पोल्स का जिक्र करते हुए) नतीजे वैसे ही रहते हैं जैसे कि बीती रात बताए गए हैं, तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।’ विडियो क्लिप में केजरीवाल यह कहते हुए भी सुनाई देते हैं कि आम आदमी पार्टी आंदोलन की उपज है, इसलिए पार्टी आपस अपनी जड़ों की ओर लौटने से हिचकिचाएगी नहीं। केजरीवाल ने कहा, ‘अगर ऐसे नतीजे आते हैं तो यह साबित हो जाएगा कि पंजाब, यूपी, पुणे, मुंबई, भिंड और धौलपुर की तरह छेड़छाड़ (ईवीएम से) हुई है। हम आंदोलन से निकले हैं। हम यहां सत्ता का आनंद उठाने नहीं आए हैं। वह आंदोलन की ओर लौटेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  जेल में माँ से मिलते ही रो पड़ा ‘राम रहीम’