देशभर में रेल ड्राइवर आज से 36 घंटे के अनशन पर जा रहे हैं। इंडिया संवाद की खबर के मुताबिक ये ड्राइवर्स सुबह आठ बजे से ड्यूटी पर और ड्यूटी से अलग रहते हुए 36 घंटे का अनशन करेंगे। आपको बता दें कि काम के दौरान असुरक्षा की स्थिति और ड्यूटी की लंबी अवधि को लेकर रेलवे के ड्राइवर और गार्ड मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन और ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल ने संयुक्त रूप से अनशन का आह्वान किया है। संगठनों ने एक बयान में कहा है हम अपने साथ होने वाले अन्याय के प्रति सरकार का ध्यान खींचना चाहते हैं। ताकि हमारी पीड़ाओं का बातचीत से हल निकाला जा सके।
तय तिथियों पर दिल्ली के जंतर मंतर पर 36 घंटे लगातार अनशन और स्थानीय रेल ड्राइवर व गार्ड बिना कुछ खाए पीए इसका विरोध करेंगे। इस दौरान कोई भी रेल ड्राइवर रनिंग रूम व ट्रेनिंग सेंटर में भोजन नहीं लेंगे।
स्थानीय पदाधिकारियों ने बताया कि प्रमुख रूप से सभी रनिंग स्टाफ को सातवें वेतन मान में 14.29% के अनुसार दिया जाए। सभी लोको को वातानुकूलित किया जाए। एसीपी को 28 सौ रुपए ग्रेड के हिसाब से सातवें पे कमीशन में वेतन निर्धारित किया जाए। एम्पावर कमेटी को भंग किया जाए। माइलेज का निर्धारण आरएससी 1981 के हिसाब से किया जाए। एलाउंस की घोषणा अविलंब किया जाए। सभी ट्रेनों की ब्रेकयान को सुधारा जाए।
इंडिया संवाद के सौजन्य से खबर