Use your ← → (arrow) keys to browse
सैमसंग के स्मार्ट टीवी सीआईए सर्वर को भेज रहा रिकॉर्डिंग
विकीलीक्स ने डॉक्युमेंट्स के आधार पर बताया कि जासूसी के लिए एजेंसी ने खुद ही कुछ सॉफ्टवेयर तैयार किए हैं। जून 2014 के डॉक्युमेंट्स में मिशन ‘वीपिंग एंजेल’ का जानकारी सामने आई है। यह एक तरह का हैकिंग बग है, जिसे सीआईए और ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई5 ने तैयार किया है। यह सैमसंग स्मार्ट टीवी (खासकर F8000 स्मार्ट टीवी) पर काम करता है। यह बग टीवी में ‘फेक ऑफ’ मोड एक्टिव कर देता है। यूजर को लगता है कि वो टीवी ऑफ कर चुका है, जबकि वो खुफिया तरीके से ऑन रहता है और कमरे की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग करके इंटरनेट के जरिए सीआईए सर्वर को भेज देता है।
Use your ← → (arrow) keys to browse