अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक आर्मी हॉस्पिटल पर 5 सुसाइड बॉम्बर्स ने बुधवार को अटैक कर दिया। इस हमले में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 घायल बताए जा रहे हैं। मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में सेना के सबसे बड़े अस्पताल में आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसके बाद विस्फोट और गोलीबारी की आवाजों से काबुल दहल उठा। एक हमलावर ने अपने आप को मुख्य गेट पर उड़ा लिया, जिसके बाद हमलावर अंदर घुस गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने एएफपी से कहा, ‘‘सरदार दाउद खान अस्पताल पर हमला किया गया। हमलावर अस्पताल में घुस गये। अभी हमारे पास और कोई जानकारी नहीं है।’’
5 suicide bombers targeted army hospital in Kabul. One bomber detonated his explosive at main entrance gate (visuals deferred) #Afghanistan pic.twitter.com/mGyDrmnjr0
— ANI (@ANI_news) March 8, 2017