गृह मंत्री ने पाकिस्तान को चेताया, जवाबी कार्यवाई में गोलियां गिनी नहीं जाएंगी

0

दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को रांची में आतंकवाद के खिलाफ जमकर गरजे। कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर गृह मंत्री ने कहा की मैंने अपने जवानों को साफ कह दिया है कि पहली गोली अपनी तरफ से नहीं चलनी चाहिए लेकिन उस पार से एक भी गोली चलती है तो गोलियों की गिनती नहीं की जाए। आपको बता दें कि शनिवार को पंपोर आतंकी हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए। साथ ही उन्होने कहा कि कश्मीर में जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा और भारत आतंकवाद पर विजय जरूर हासिल करेगा।

इसे भी पढ़िए :  भारी हथियारों का दुनिया का सबसे बड़ा खरीददार है भारत