नई दिल्ली: J&K में अभी भी घूम रहे हैं पाक से आए 12 आतंकी । जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले में चार आतंकी भी ढेर हुए हैं। सूत्रों की माने तो पाकिस्तान से एक साथ 16 आतंकी आए थे। ये सभी आतंकी 4-4 के ग्रुप में घूम रहे थे। इनमें से एक ग्रुप को को सेना ने मार गिराया, लेकिन बाकी के 12 आतंकी अभी भी कश्मीर में आज़ाद घूम रहे हैं। जाहिर इनका मकसद अशांति फ़ैलाना ही होगा।सूत्रों के मुताबिक घुसपैठिए आतंकियों का एक गुट बड़े हमले के इरादे से पुंछ की तरफ गया तो दूसरा गुट श्रीनगर की तरफ निकला। उरी में कल सेना की जवाबी कार्रवाई में ढेर चारों आतंकियों से मिले हथियारों समेत कई सामान पाकिस्तान में ही बना हुआ है। हर बार की तरह पाकिस्तान ने कहा है कि उरी हमले में उनका हाथ नहीं है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने जांच के बिना ही आरोप लगा दिए हैं।
इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस
अगले पेज पर पढ़िए- कैसे हुआ था हमला