लंबी चलेगी मुसीबत: एटीएम के बाहर लगी रहेंगी कतारें, मशीन में बदलाव में लगेगा वक्त

0
कतार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एटीएम की कतार अभी लंबी रहने वाली है। अगर आप ये सोचकर बैठे हैं कि आपके पास के एटीएम से जल्द ही 500 और 2000 रुपये के नोट निकलने लगेंगे तो इंतजार कीजिए।  अब इंतजार की वजह जान लीजिए। देशभर में 2 लाख से ज्यादा एटीएम हैं और इनमें से हर एक एटीएम में 500 और 2000 रुपए के नए नोट को अनुसार बदलाव किया जाना है। पूरे देश में इस काम के लिए 3000 तकनीशियन की टीम काम कर रही है, हालांकि लोगों को राहत मिलने में अभी काफी समय लगने वाला है। एक सूत्र ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 2.2 लाख में से करीब 15 हजार एटीएम में ही बदलाव किया गया है। बदलाव किए गए एटीएम भी अभी तक सिर्फ बड़े शहरों के हैं। बता दें कि शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि एटीएम में बदलाव के काम में 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं, लेकिन बैंक अधिकारियों का कहना है कि यह उतना भी आसान नहीं है और इस काम में उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! आसानी से हैक किए जा सकते हैं एटीएम, मोबाइल बैंकिंग में भी लगाई जा सकती है सेंध

इस काम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “एटीएम में मापांकन (recalibration) करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में बदलाव करना पड़ता है। वहीं पूरे देश में इस काम के लिए सिर्फ 3000 तकनीशियन लगाए गए हैं। इसके अलावा कई जगहों पर एटीएम में पैसे डालने का काम भी होने लगता है, जिससे काफी समय बर्बाद होता है। देश में अभी तक करीब 15000 या कहें तो 7-8 फीसदी एटीएम में ही बदलाव हो पाया है।” अभी तक जिस-जिस एटीएम को 2000 और नए 500 रुपए के नोट निकालने के लिए तैयार किया गया है, उनमें अभी तक सिर्फ 100 रुपए के नोट ही डाले जा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार पर मनमोहन सिंह का हमला, कहा- अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब, नहीं मिल रहे रोजगार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse