बांग्लादेश से 22 समझौतों पर हस्ताक्षर, भारत देगा 450 करोड़ डॉलर का कर्ज

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उन्होंने कहा, “भारत और बांग्लादेश इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे सहयोग से दोनों देशों की जनता को लाभ मिले। हम ऊर्जा, साइबर सिक्यॉरिटी, सिविल न्यूक्लियर समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं।”

इस मौके पर बांग्लादेश के रेल मंत्री माजिबुल हक समेत अन्य मंत्री और अधिकारी शामिल हैं। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी ने कहा कि हम हमेशा बांग्‍लादेश की समृद्धि चाहते हैं और जरूरी है कि दोनों देश साथ मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करें। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि तीस्ता जल विवाद जल्द सुलझेगा।

इसे भी पढ़िए :  पार्रिकर का विवादित बयान, कहा: 'प्रचार पाने के लिए कपड़े उतार कर नंगे नाचें'

 

साथ ही शेख हसीना ने कहा कि हम दोनों देश की सीमा को सुरक्षित बनाना चाहते हैं। उन्होंने आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेकने की भी बात कही। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर शुक्रवार (7 अप्रैल) को नई दिल्ली पहुंची थी।

प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत करने के लिए पीएम मोदी खुद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे। हसीना सात साल के लंबे अंतराल के बाद भारत दौरे पर आई हैं, वह इससे पहले जनवरी 2010 में भारत आई थीं।

इसे भी पढ़िए :  हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप : भारत ने रचा इतिहास
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse