पीएम मोदी समेत देश के 22 नेताओं को मारने की साजिश नाकाम, 3 संदिग्ध गिरफ्तार

0
संदिग्‍ध

नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए ने तमिलनाडु के मदुरै में कई ठिकानों पर छापेमारी कर तीन संदिग्‍ध अल-कायदा ऑपरेटिव्‍स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि, तीनों ने कथित तौर पर पीएम मोदी समेत देश के 22 टॉप नेताओं पर हमला करने की साजिश रची थी।

पुलिस के अनुसार तीनों संदिग्‍ध विभिन्‍न देशों के दूतावासों को धमकाने में भी लिप्‍त थे। गिरफ्तार किए गए संदिग्‍धों की पहचान एम करीम, आसिफ सुल्‍तान मोहम्‍मद और अब्‍बास अली के रूप में हुई है। करीब को उस्‍माननगर से पकड़ा गया, वहीं आसिफ सुल्‍तान मोहम्‍मद को जीआर नगर तथा अब्‍बास अली को इस्‍माइलपुरम से दबोचा गया। उनके पास से विस्‍फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, दक्षिणी तमिलनाडु और मदुरै में संदिग्‍ध अल-कायदा ऑपरेटिव्‍स के काम करने की सूचना पर एनआईए पे कई ठिकानों पर छापा मारा। पुलिस ने ज्‍यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, उनके पास से विस्‍फोटक पदार्थ और हथियार बरामद किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  इंडियन ओवरसीज बैंक में 321 करोड़ का घोटाला

तीनों कथित तौर पर दक्षिणी तमिलनाडु में अल-कायदा की यूनिट चला रहे थे। पुलिस के अनुसार, तीनों पर वे देश की विभिन्‍न अदालतों में हुए धमाकों में भी लिप्‍त होने का शक है। एनआईए दो अन्‍य संदिग्‍ध अल-कायदा ऑपरेटिव्‍स- हकीम और दाऊद सुलेमान को भी तलाश रही है।

इसे भी पढ़िए :  भावुक हुए वेंकैया नायडू, कहा पार्टी ने मां की तरह संभाला